हिंदू हूँ मैं | Hindu Hoon Main
हिन्दू हूँ मैं- कोई कायर नहीं,
जो मौत देखकर अपना नाम बदल लूं।
मौत सामने खड़ी हो तो भी,
अपनी पहचान गर्व से कह दूं।
तुम मुझे क्या डराओगे,
पहले मेरा अतीत जान लो।
हिन्दू हूँ मैं (Hindu Hoon Main)- वो जिसकी जड़ों को,
हजारों आँधियाँ भी हिला न सकी।
बड़े आए और बड़े चले भी गए,
इस भारत को झुकाने में।
अब जाग उठे है हिन्दू–
रण चंडी का नाम लेकर
तुम करो तो सही एक बार
हम बैठे है करने तुम्हारा संहार ।
Also Read: ऐ दर्द | Ae Dard | Kushal Sharma
Explore health and wellness tips now: Wellhealthnexus.com
Leave a Reply to Diksha Devi Cancel reply